PSTCL में 350 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकली है वैकेंसी, ptscl.org पर ऐसे करें अप्लाई
Punjab State Transmission Corporation Limited ने असिस्टेंट लाइनमैन के 350 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. मेरिट के आधार पर होगा चयन.
PSTCL Recruitment 2020: पंजाब स्टेट ट्रांसमीसन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के 350 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पीएसटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसटीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – pstcl.org.
यह भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है और इनके लिए आवेदन आरंभ हुए हैं 09 दिसंबर 2020 से. अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी भी पायी जा सकती है.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 09 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 31 दिसंबर 2020
परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 04 जनवरी 2021
न्यूनतम योग्यताएं –
पंजाब स्टेट ट्रांसमीशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड का फुल टाइम रेग्यूलर आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
कैंडिडेट्स के लिए पंजाबी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है. यानी जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास दस या इसके समकक्ष क्लास तक पंजाबी पढ़ी हो.
अब आते हैं आयु सीमा पर. पीएसटीसीएल के असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 01 जनवरी 2020 को 18 से 37 वर्ष के मध्य हो.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं, इसके लिए पंजाब स्टेट ट्रांसमीशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशयिल वेबसाइट पर जाएं और बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इसके लिए पीएसटीसीएल की वेबसाइट www.pstcl.org पर जा सकते हैं या फिर recruitment.pstcl.org पर भी जा सकते हैं.
CSBC Driver Constable Exam 2020: 03 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड NPCIL Recruitment 2020: ट्रेड अपरेंटिस के 65 पदों पर निकली है वैकेंसी, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI