PSTET 2023: आंसर-की जारी, इस तारीख तक करें ऑब्जेक्शन, ये रहा डायरेक्ट लिंक
PSTET 2023 Answer Key: पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की आंसर-की पर इस तारीख तक आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए क्या प्रोसेस रहेगा और किस वेबसाइट पर जाना होगा, जानिए.
PSTET 2023 Answer Key Released: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की पीएसटीईटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और यहीं से इस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – pstet2023.org. परीक्षा का आयोजन 12 मार्च के दिन किया गया था. अभी प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हुई है जिस पर आपत्ति मांगी गई हैं. आपत्ति मिलने पर इन पर विचार होगा और कुछ समय बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी होगा.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- पीएसटीईटी परीक्षा 2023 की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pstet2023.org पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Answer Key of Paper I of PSTET 2023. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस पीडीएफ फाइल से आप आंसर-की चेक कर सकते हैं.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और अगर किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो वो भी करें.
- इसके लिए वहां लिंक दिया होगा. उस पर क्लिक करें और बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए आपत्ति दर्ज कराएं.
- ऑब्जेक्शन करने के लिए तय शुल्क भी जमा करें.
- प्रोसेस पूरा होने पर प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
ऑब्जेक्शन विंडो कब तक खुली है
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की पर आपत्ति 6 अप्रैल 2023 तक की जा सकती है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत लिंक दिया हुआ है. अभी पेपर वन की आंसर-की जारी हुई है.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SSC CGL 2023 का नोटिस जारी, भरे जाएंगे 7500 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI