PSTET 2023 Registration Last Date: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग आज यानी 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों और किसी वजह से ऐसा न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – pstet2023.org. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 18 फरवरी को शुरू हुआ था.
इस डेट पर होगा एग्जाम
पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 12 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए पेपर वन और पेपर टू की एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. वहीं एससी एससटी कैटेगरी के लिए प्रति पेपर फीस 500 रुपये है. इसी तरह डिफरेंटली एबल्ड और एक्स-सर्विसमैन को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
क्या है पात्रता
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा तय नहीं की गई है. वे उम्मीदवार जो डीएलएल कोर्स या बीएड कोर्स पास कर चुके हैं या जो इन कोर्स में अपियर हो रहे हैं, वे इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pstet2023.org पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Punjab TET 2023 Registration Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
- शुल्क जमा करना न भूलें क्योंकि आवेदन तभी पूरा माना जाएगा जब कैंडिडेट फीस जमा कर देंगे.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI