Puducherry 12th Exam 2021: पुडुचेरी सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, पढ़ें डिटेल
Puducherry 12th Exam 2021: केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इस संबंद्ध में मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने घोषणा की है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तमिलनाडु पैटर्न के सिलेबस और करिकुलम को अपनाने वाले पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के लिए होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसल किए जाने के बाद से कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी प्लस टू बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी. इस संबंध में मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने घोषणा की. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तमिलनाडु पैटर्न के सिलेबस और करिकुलम को अपनाने वाले पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के लिए होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु सरकार द्वारा परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के कुछ दिनों बाद यह घोषणा की गई है. गौरतलब है कि पुडुचेरी और कराईकला के 14,000 से ज्यादा छात्रों को प्लस टू की परीक्षा देनी थी.
पुडुचेरी के सभी स्कूल तमिलनाडु बोर्ड से संबंद्ध हैं
गौरतलब है कि केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी का अपना कोई बोर्ड नहीं है इसलिए यहां के सभी स्कूल तमिलनाडु बोर्ड से संबद्ध हैं. टीएन बोर्ड परीक्षा 2021 के रद्द हो जाने के बाद पुडुचेरी बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द करना अनिवार्य था. हालांकि इसे लेकर औपचारिक घोषणा देरी से की गई. दरअसल इसे लेकर तमिलनाडु सरकार से ऑफिशियल आदेश का इंतजार था. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए पुडुचेरी 12वीं की परीक्षा रद्द होने से स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
देश के कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं की हैं रद्द
अब तक देश के कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल समेत कई राज्यों ने अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि अभी भी कुछ राज्यों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया है. बता दें कि पंजाब, असम झारखंड सहित कई राज्यों द्वारा परीक्षा के आयोजन और रद्द किए जाने संबंधित घोषणा की जानी बाकी है.
ये भी पढ़ें
Asia यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला 180वां स्थान
CLAT 2021: एक ही अटेम्प्ट में CLAT करना चाहते हैं क्रैक तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI