Pune University Final Year Exams To Be Held In October: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर परीक्षाएं अक्टूबर महीने में आयोजित होंगी. हालांकि, अभी परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन यह साफ हो गया है कि फाइनल ईयर के एग्जाम अक्टूबर महीने में कंडक्ट कराए जाएंगे. इस बार की परीक्षा की अच्छी बात यह है कि एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित होंगे, इसलिए स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार जो तरीका चाहें चुन सकते हैं. परीक्षा की सटीक तारीख अभी सामने नहीं आयी है लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एग्जाम 01 से 09 अक्टूबर 2020 के मध्य आयोजित हो सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह टेंटेटिव जानकारी है जिसमें फेरबदल संभव है. बेहतर होगा स्टूडेंट्स समय-समय पर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहें, जिससे उन्हें परीक्षा की सटीक तिथि का पता लग जाए.


कोरोना के कारण मिली सुविधा –


कोरोना के कारण इस बार परीक्षाएं दोनों मोड्स यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन कंडक्ट करायी जा रही हैं. स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव कर लें. दरअसल कई बार स्टूडेंट्स के पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन अथवा डिवाइस नहीं होती जिससे वे परीक्षा ठीक से दे सकें. ऐसे स्टूडेंट्स की समस्या को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने निर्णय लिया है कि वे दोनों तरह से एग्जाम कंडक्ट कराएगी. हालांकि स्टूडेंट जो भी तरीका अपनाते हैं उन्हें उसके बारे में एडवांस में यूनिवर्सिटी को बताना होगा क्योंकि इस बाबत यूनवर्सिटी स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से तैयारी करेगी.


तीन लाख से ऊपर स्टूडेंट्स हैं यूनिवर्सिटी में –


अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुणे यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में करीब 3.64 लाख स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. कुछ स्टूडेंट्स एफिलेटेड कॉलेजेस में है कुछ यूनिवर्सिटीज में. इनमें से करीब 2.23 लाख स्टूडेंट रेग्यूलर कोर्स के हैं जबकि बाकी दूसरे स्टेट्स के या विदेशों के हैं.


अब बात करते हैं एग्जाम पैटर्न की. इस बार की फाइनल ईयर की परीक्षा एमसीक्यू फॉरमेट में होगी यानी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. हर विषय का पेपर 50 अंक का होगा जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. हालांकि इस फॉरमेट का कुछ स्टूडेंट्स द्वारा विरोध भी हो रहा है.


राजस्थान: मुख्यमंत्री ने किया एलान – ऑफलाइन मोड में होंगे फाइनल ईयर एग्जाम   


NMAT 2020 परीक्षा का शेड्यूल घोषित, यहां जानें विस्तार से


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI