Punjab 10th, 12th Exam Dates 2023 Released: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें साफ हो गई हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल पीएसईबी (PSEB Exams 2023) की बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते हैं. अभी बोर्ड ने केवल तारीखें घोषित की हैं, विस्तृत शेड्यूल कुछ दिनों में जारी किया जाएगा. डिटेल्ड डेटशीट जारी होने के बाद चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं pseb.ac.in.


इस क्लास की परीक्षा तारीखें भी हुई जारी


ये भी जान लें कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों के साथ ही पंजाब बोर्ड ने क्लास पांचवीं और आठवीं की परीक्षा तारीखें भी जारी कर दी हैं. सभी क्लासेस की परीक्षा फरवरी और मार्च 2023 के महीने में आयोजित की जाएंगी. जानते हैं किस क्लास का एग्जाम कब शुरू होगा.


कब से होंगी परीक्षाएं


क्लास दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2023 से शुरू होंगी और 18 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. वहीं बारहवीं के एग्जाम 20 फरवरी 2023 से शुरू होकर 13 अप्रैल 2023 तक चलेंगे.


इसी प्रकार आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पीएसईबी पांचवीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से 24 फरवरी 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी. और क्लास आठ के एग्जाम 20 फरवरी से 06 मार्च 2023 के बीच में आयोजित होंगे.


लिखित परीक्षा के बाद होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम


पीएसईबी बोर्ड लिखित परीक्षा के पहले प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेगा. दसवीं और बारहवीं के एनएसएफक्यू के प्रैक्टिकल एग्जाम, 12वीं वोकेशनल ग्रुप प्रैक्टिकल और दसवीं प्री-वोकेशनल सब्जेक्ट्स के प्रैक्टिकल 23 जनवरी से 01 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम्स के समय कोविड गाइडलाइंस का पालन करेगा.


यहां करें संपर्क


अगर कैंडिडेट्स को इस बारे में और डिटेल पता करना है तो वे इन फोन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए टेलीफोन नंबर है - 0172-5227333, 5227334. इसके साथ ही ईमेल आईडी है - conductpseb@gmail.com. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें: दुनिया के इन पांच देशों में होती है सबसे सस्ती पढ़ाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI