PSEB 10th 12th Exam Postponed: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप और देश में लागू लॉकडाउन के कारण पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फिर से एक बार स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा पीएसईबी ने कक्षा 5 से लेकर आठवीं तक की भी सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं.


जहां पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 23 अप्रैल 2020 तक होनी थी. वहीं कक्षा 12वीं के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक फिर से आयोजित की जाने वाली थी. परन्तु देश में लगे लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को एक बार पुनः स्थगित कर दिया.


हालांकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा नहीं की है. परिस्थतियों को देखने के बाद ही  पंजाब बोर्ड द्वारा 14 अप्रैल के बाद ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएंगी.


आपको बतादें कि इससे पहले पंजाब बोर्ड की सभी परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित की गई थी. परन्तु अब राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने पुनः यह फैसला लिया गया है.  यह फैसला सभी परिस्थतियों को देखने के बाद 7 मंत्री समूह ने लिया है.


पंजाब राज्य में सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा 20 लोगों को एक ही जगह पर एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. देश में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमित लोगों की संख्या 1600 पार हो गई है.


पीएसईबी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट:


गत वर्ष पीएसईबी 10वीं परीक्षा में कुल 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर था. पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 90.63% रहा वहीं 81.30% लड़के पास हुए थे. पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 650 में 647 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था.  इन्हें 99.54 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI