पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइटेबल, ऐसे करें चेक
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च और दसवीं की परीक्षा 17 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेंगी.
नई दिल्ली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है. पंजाब बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च, 2020 से शुरू होंगी और 8 अप्रैल तक चलेंगी. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर बोर्ड परीक्षा 2020 से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.
आधिकारिक टाइमटेबल के मुताबिक 10वीं की परिक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परिक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी.
पंजाब बोर्ड के 10वीं कक्षा की परिक्षाएं पहली शिफ्ट में तो 12वीं की परिक्षाएं दूसरे शिफ्ट में होंगी. पहले शिफ्ट की परिक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 1 बजकर 15 मिनट पर खत्म होगी. दूसरे शिफ्ट में परिक्षाएं दोपहल 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजकर 15 तक चलेगी. दोनों ही कक्षा के छात्रों को 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा. इसमें 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा.
पंजाब बोर्ड स्पेशल बच्चों को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय देगा.
इसके साथ ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं के टाइमटेबल भी जारी कर दिए हैं. पांचवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेंगी. वहीं आठवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेंगी. पांचवीं की परीक्षाओं का समय 11 बजे से दो बजकर 15 मिनट तक होगा. आठवीं की परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से 12 बजकर 15 तक रहेगा.
इंदौर: GACC में इस साल बीए के लिए 140 सीटों पर 2,393 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
IIM ने जारी की कैट परीक्षा की आंसर-की, फरवरी 2020 तक आ सकता है रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI