PSEB 10th Results 2018: पंजाब बोर्ड ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की है. इस बात की जानकारी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की सेक्रेटरी हरगुंजित कौर ने दी है. उन्होंने कहा है कि ''सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर चल रही किसी भी बात पर विश्वास ना किया जाए.''


उन्होंने यह भी बताया गया है कि बोर्ड रिजल्ट के बारे में पहले ही आधिकारिक जानकारी दे देगा. साथ ही उन्होंने रिजल्ट को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है.


पंजाब बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in. पर ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 12 मार्च से 31 मार्च के बीच 10वीं क्लास के एग्जाम लिए थे. इस साल करीब 4.6 लाख स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.


पंजाब बोर्ड ने 23 अप्रैल को 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए थे. 12वीं क्लास के एग्जाम 28 फरवरी से 24 मार्च के बीच लिए गए थे. पंजाब बोर्ड ने पहली बार 'मार्क्स बेस्ड मॉडरेशन सिस्टम' को खत्म कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए स्टूडेंट्स को पास होने के लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाते थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI