Punjab Class 10th Students To Be Promoted Without Exam: पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुये यह तय किया है कि इस साल जितने भी स्टूडेंट्स ने क्लास 10 की परीक्षा दी थी उन सभी को प्री-बोर्ड में मिले अंको के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा. अब क्लास 10 की बचे हुये विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी. दरअसल कोरोना की वजह से मार्च से ही सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थीं. तब से लेकर अभी तक काफी समय बीत चुका है पर कोरोना के केसेस में लगातार बढ़ावा ही हो रहा है. कोरोना की वजह से इस बार देश-दुनिया में, हर क्षेत्र में ऐसे निर्णय लिये जा रहे हैं जैसे आज तक नहीं लिये गये. बोर्ड परीक्षाओं का न होना भी उनमें से एक ही है. इस बीमारी से बचाव के लिये जो कदम उठाये जा सकते हैं, वे उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में गैदरिंग न हो इसके लिये केवल जरूरी परीक्षाएं ही आयोजित की जाएंगी.
इस बारे में आगे बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लास 10 के अलावा क्लास 5 और 8 के स्टूडेंट्स को भी बिना परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. उन्होंनें अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह सूचना प्रेषित की. इसके पहले उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में एक मीटिंग ली थी, उसके बाद ही यह फैसला आया है.
क्लास 12 का क्या होगा –
जहां तक बात क्लास 12 के परिणामों की है तो इस बारे में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि कक्षा 12 के बारे में कोई भी निर्णय सेंट्रल गवर्नमेंट के निर्देशों के आधार पर होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभी कक्षा 12 के काफी पेपर बाकी हैं. इसी क्रम में कल एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की बची हुयी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं 01 से 15 जून के मध्य आयोजित होंगी. पंजाब के क्लास 12 के स्टूडेंट्स की परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं आया है. पीएसईबी ने मार्च में कोरोना की वजह से परीक्षाएं रोक दी थीं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI