Punjab School Admission Fees: 2020-21 के एकेडमिक सेशन में पंजाब के सरकारी स्कूलों में एडमिशन, री-एडमिशन और ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह ने इसका एलान किया. यह फैसला कोविड - 19 क्राइसिस को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है. दरअसल इस साल कोविड की वजह से लोगों के काम और नौकरियों पर तगड़ा असर पड़ा है जिसकी वजह से उनकी अर्निंग बहुत प्रभावित हुयी है. ऐसे में बहुत से पैरेंट्स ऐसे हैं जो फीस का बोझ उठाने की स्थिति में नहीं है.


हालांकि सरकार ने पूरी तरह फीस माफ करने की बात नहीं कही है पर फीस के एक बड़े हिस्से को हटाने का फैसला लिया है जो एडमिशन, री-एडमिशन और ट्यूशन फीस के अंतर्गत आता है. इससे पैरेंट्स की पॉकेट पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ने से बचाया जा सकता है.


फेसबुक लाइव सेशन के दौरान की घोषणा


पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा फेसबुक लाइव सेशन के दौरान की जब वे पब्लिक के बहुत से प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि राज्य के सरकारी स्कूल कोविड संकट के कारण 2020-21 के शैक्षिक सत्र के लिए छात्रों से कोई प्रवेश, पुनः प्रवेश और ट्यूशन शुल्क नहीं लेंगे.


इस प्रकार पैरेंट्स को कुछ सहूलियत मिल गयी है. अब देखने वाला होगा कि क्या प्राइवेट स्कूल भी इस बाबत कोई फैसला लेते हैं या वे अपने नियमों को ही मानते हैं. दरअसल कोरोना के कहर से इस बार कोई नहीं बच पाया है. हेल्थ को तो जो नुकसान हुआ है वह अलग है इसके साथ ही लोगों को भरपूर आर्थिक नुकसान भी हुआ है. ऐसे में सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.


BSE Odisha जल्द घोषित कर सकता है दसवीं के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख


OJEE 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI