Punjab Election Result 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बधाई दी और पार्टी को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आप को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी. 


प्रधानमंत्री ने आप को पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."


पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लोगों ने बीजेपी पर बहुत स्नेह की वर्षा की है. इन राज्यों के लोगों को मेरा आभार. हमारी पार्टी इन आशीवार्दो को संजोकर रखेगी और इन राज्यों के विकास के लिए काम करती रहेगी."




पांच राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच अथक प्रयास किया. उन्होंने हमारे सुशासन के एजेंडे के बारे में बात की और हमारे जन-समर्थक प्रयासों पर प्रकाश डाला. प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके असाधारण प्रयासों के लिए सैल्यूट."


पंजाब का चुनाव परिणाम


पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने करिश्माई जीत दर्ज की है. पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. आप को पंजाब की कुल 117 सीटों में से 92 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला है. कांग्रेस 18 सीटों के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बहुजन समाज पार्टी को 1 सीट, भारतीय जनता पार्टी को 2 सीटें, निर्दलीय को 1 सीट, अकाली दल को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.


कुल सीटें- 117


आम आदमी पार्टी-  92
बहुजन समाज पार्टी- 1
भारतीय जनता पार्टी- 2
निर्दलीय-  1
कांग्रेस-  18
शिरोमणि अकाली दल- 3


यह भी पढ़ें- 


UP Election Result 2022: डिप्टी सीएम से लेकर शिक्षा मंत्री तक, यूपी चुनाव में बीजेपी के इन दिग्गजों की हुई करारी हार


Lucknow Election Result: लखनऊ में कैसा रहा बीजेपी का प्रदर्शन, कितनी सीटों पर मिली जीत; जानिए सबकुछ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI