उन्होंने अपने संबोधन में इसके आगे कहा कि पंजाब सरकार घरेलू बिजली दरों को तर्क संगत बनाने का भी निर्णय लिया है. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही पांच हजार नई मिनी बसों के परमिट जारी करेगी. पंजाब सरकार सड़क कर और उपकार में भी कमी करेगी. इस कार्यक्रम के मौके पर सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ ही सांसद भी मौजूद थे.
पंजाब सरकार की इन घोषणाओं से राज्य के युवाओं में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई है. इसमें कोई शक नहीं की पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में काफी संख्या में रिक्तियां हैं. जहाँ इनके भरे जाने से राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीँ संबंधित विभागों के कार्यों में गति भी आयेगी. जिसका लाभ पंजाब राज्य की सभी जनता को मिलेगा. बिजली दरों को तर्कसंगत बनाने, सड़क कर और उपकार में भी कमी आने तथा मिनी बसों के परमिट जारी होने से काफी संख्या में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के नए–नए अवसर खुलेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI