Punjab Medical Education Department Recruitment 2020: पंजाब के मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च डिपार्टमेंट ने विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में 4000 से ऊपर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से तकनीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, नेत्र अधिकारी, चिकित्सा / मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, ऑपरेशन थिएटर के विशेषज्ञों सहित वेल्थ स्टाफ आदि के पदों को भरा जाएगा. इस बाबत पंजाब मेडिकल एजुकेशन ने घोषणा 05 जुलाई को की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऊपर बताए गए पैरामिडेकल और मेडिकल डिपार्टमेंट के पदों को भरने के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.


पंजाब मेडिकल विभाग नहीं कराएगा परीक्षा –


इस संबंध में दूसरी जरूरी सूचना यह है कि पंजाब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट इन पदों के लिए परीक्षा कंडक्ट नहीं कराएगा. पंजाब मेडिकल विभाग ने यह जिम्मेदारी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, फरीदकोट को दी है. अब बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ही पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ पदों पर सेलेक्शन के लिए परीक्षा कंडक्ट कराएगी. बाबा फरीदकोट यूनिवर्सिटी के अनुसार परीक्षा की तारीख यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में दिए नोटिस में डिक्लेयर कर दी गयी है पर अभी ये पब्लिश नहीं हुई है.


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि तारीखें जानने के लिए वे समय-समय पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. इस बीच पंजाब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बीएफयूएचएस यूनिवर्सिटी से आग्रह किया है कि वे इन पदों के लिए होने वाले रिक्रूटमेंट एग्जाम को जितना जल्दी हो सके कंडक्ट कराएं. कोविड 19 की वजह से इस समय लगभग सभी जगहों की सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी हैं, पर यह निर्णय मेडिकल विभाग पर लागू नहीं होता. वे इन पदों को भरने के लिए परीक्षा करवा सकते हैं क्योंकि उन्हें परीक्षा कराने की छूट है.


IBPS RRB Recruitment 2020: ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट की 4624 भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI