Punjab NEET UG Mop Up Round Seat Allotment Result: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, पंजाब (BFUHS, Punjab) ने पंजाब नीट यूजी का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट मॉप-अप राउंड का है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन किया हो, वे बाबा फरीद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bfuhs.ac.in. ये रिजल्ट आज यानी 18 दिसंबर 2022 के दिन जारी किए गए हैं. ये भी जान लें कि ये परिणाम प्रोविजनल हैं.


इस तारीख तक रिपोर्ट करें कैंडिडेट


पंजाब नीट यूजी प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट के मुताबिक कैंडिडेट्स को प्रोविजनली एलॉट किए गए कॉलेज में 19 और 20 दिसंबर 2022 के दिन रिपोर्ट करना है. कैंडिडेट दोनों में से किसी भी दिन रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन 20 दिसंबर रिपोर्टिंग की लास्ट डेट है. इस दिन शाम 5 बजे के बाद रिपोर्टिंग नहीं की जा सकती. प्रोविजनली एलॉटेड कैंडिडेट्स को छह महीने की शेष राशि का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से करना होगा, ये सिक्योरिटी मनी है.


अन्य जरूरी तारीखें


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार वैकेंसी की पोजीशन का डिस्प्ले 20 दिसंबर के दिन किया जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच स्वीकार किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट्स की स्क्रुटनी भी 21 दिसंबर के दिन ही होगी और काउंसलिंग की प्रक्रिया भी इसी तारीख पर शुरू होगी.


ऐसे चेक करें सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट



  • पंजाब नीट यूजी मॉपअप राउंड का सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bfuhscounseling.com पर.

  • यहां होमपेज पर आपको पंजाब नीट यूजी 2022 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट दिख जाएगा. इस पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. इसकी हार्डकॉपी आगे काम आ सकती है.


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: ये हैं हमारे देश के 5 सबसे महंगे स्कूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI