Punjab Police Constable Answer Key 2024 Objection Window: पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल पद के लिए हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम में हिस्सा लिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और अगर चाहें तो किसी सवाल पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – punjabpolice.gov.in.


कल तक आपत्ति का मौका


इस बाबत जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि पंजाब पुलिस कॉनस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है और कैंडिडेट्स से इस पर आपत्ति आमंत्रित की गई है. वे उम्मीदवार जो किसी भी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हों, वे समय के अंदर वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2024 है. यानी कल तक इन आंसर-की पर आपत्ति की जा सकती है.


कितना लगेगा शुल्क


पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना होगा. इससे जुड़ी दूसरी जानकारी ये है कि अगर कैंडिडेट की आपत्ति सही निकलती है तो उसे ये पैसे वापस कर दिए जाएंगे. आप जितने सवालों पर आपत्ति करते हैं सभी के लिए प्रति सवाल 50 रुपये शुल्क लगेगा और ऑब्जेक्शन सही साबित होने पर ये पैसे वापस कर दिए जाएंगे.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें आंसर-की



  • पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी punjabpolice.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर कॉन्स्टेबल पदों से संबंधित एक पेज होगा.

  • इस पर क्लिक करेंगे तो आपको नई विंडो पर भेज दिया जाएगा.

  • अब अपने एकाउंट पर लॉगिन करें और जो डिटेल मांगे जा रहे हों, वे भी सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • इसकी हार्डकॉपी रख लें, ये आगे आपके काम आएगी.

  • अगर किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी यहां दिए लिंक से कर सकते हैं.

  • प्रोविजनल आंसर-की पर मिली आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होंगी.

  • अगले चरण में नतीजे घोषित होंगे. हो सकता है फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया जाए.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: मिल गई ये नौकरी तो हो जाएगी मौज, डेढ़ लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI