Punjab Police Constable Admit Card 2023 Released: पंजाब पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पर चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा और सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए हुई परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – punjabpolice.gov.in.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डिटेल की जरूरत पड़ेगी वे हैं – एप्लीकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, लॉगिन आईडी और पासवर्ड. ये डिटेल पंजाब पुलिस के पोर्टल पर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. यहीं से उन्हें परीक्षा से जुड़े जरूरी डिटेल जैसे एग्जाम डेट, लोकेशन, टाइमिंग आदि की जानकारी मिलेगी.
दो चरण में होगी परीक्षा
पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण आयोजित होगा 5 अगस्त से 14 सितंबर 2023 के बीच और दूसरा चरण आयोजित होगा 15 से 25 सितंबर 2023 के बीच. एडमिट कार्ड दूसरे चरण के लिए परीक्षा से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें दिए डिटेल ध्यान से पढ़ लें.
पास करने होंगे ये सभी फेज़
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1746 पद भरे जाएंगे. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर फिजिकल मेजरमेंट या स्क्रीनिंग टेस्ट होगा और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी punjabpolice.gov.in पर.
- यहां एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं. ये आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंडर मिल सकता है.
- मिलने पर क्लिक करें और Punjab Police Constable Admit Card नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- इन्हें डालकर सबमिट करें और ऐसा करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UP NEET UG काउंसलिंग 2023 के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI