Punjab Police Syllabus 2022: पंजाब पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन जारी, यहां चेक करें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
Punjab Police Syllabus and Exam Pattern 2022: आप यहां पंजाब पुलिस भर्ती 2022 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं.
Punjab Police Syllabus and Exam Pattern 2022: पंजाब पुलिस ने हाल ही में पंजाब पुलिस भर्ती के अंतर्गत एसआई, इंटेलिजेंट असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, इस बीच पंजाब पुलिस की ओर से पंजाब पुलिस एसआई, इंटेलिजेंट असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है. इस लेख में हम आपको पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न उपलब्ध करा रहे हैं.
Punjab Police Selection Process: पंजाब पुलिस में एसआई, इंटेलिजेंट असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल के पदों को निम्न प्रक्रिया द्वारा भरा जाएगा.
पंजाब पुलिस चयन प्रक्रिया
1- प्री मेडिकल टेस्ट/ ड्रग टेस्ट / डोप टेस्ट
2- शारीरिक दक्षता टेस्ट
3- शारीरिक मापन टेस्ट
4- लिखित परीक्षा
Punjab Police Exam Pattern 2022
पंजाब पुलिस भर्ती 2022 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है.
जनरल अवेयरनेस (General Awareness) - 35 प्रश्न
मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक स्किल - 20 प्रश्न
मानसिक क्षमता और रीजनिंग (Mental ability and logical reasoning) - 20 प्रश्न
अंग्रेजी भाषा - 10 प्रश्न
पंजाबी भाषा - 10 प्रश्न
डिजिटल साक्षरता - 05 प्रश्न
बता दें कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे समय दिया जाएगा.
पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 में माइनस मार्किंग नहीं होगी.
कुल 6 विषयों से 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
Punjab Police Constable PET Pattern 2022
पंजाब पुलिस भर्ती के लि पीईटी टेस्ट का पैटर्न इस प्रकार है.
पुरुष के लिए:
1600 मीटर की दौड़: 6 मिनट 30 सेकंड में
लंबी कूद: 3.80 मीटर (3 मौके)
ऊंची कूद 1.10 मीटर (3 मौके)
महिला के लिए:
800 मीटर की दौड़: 4 मिनट में पूरी होगी
लंबी कूद: 3.00 मीटर (3 मौके)
ऊंची कूद: 0.95 मीटर (3 मौके)
Punjab Police PMT Pattern 2022
पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए फिजिकल मिजरमेंट पैटर्न इस प्रकार है.
जो उम्मीदवार आवश्यक न्यूनतम और अधिकतम आयु और शैक्षिक योग्यता को पूरा करेंगे, उनकी लंबाई की जांच की जाएगी. पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 5'7'' और महिलाओं के लिए 5'3'' होना आवश्यक है.
Punjab Police Exam Syllabus 2022
यहां हम आपको विषयवार पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस 2022 के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Punjab Police Exam Syllabus 2022: सामान्य ज्ञान सिलेबस
इतिहास
करेंट अफेयर्स - राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
अर्थव्यवस्था
भूगोल
भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद
भारत की राजनीति
पंजाब की राजनीति
पुलिस कांस्टेबल सिलेबस
पर्यावरण विज्ञान।
मात्रात्मक रूझान.
Punjab Police Exam Syllabus 2022: रीजनिंग सिलेबस
नंबर रैंकिंग
नंबर सीरीज
एनॉलॉजी
व्यवस्था
घड़ियां और कैलेंडर
समस्या को सुलझाना
नॉन-वर्बल सीरीज
वर्णमाला सीरीज
शब्दों का तार्किक क्रम
समानताएं और भेद
अंकगणितीय गणना
मौखिक और चित्र वर्गीकरण
अंकगणितीय नंबर सीरीज
कोडिंग-डिकोडिंग
अंकगणित रीजनिंग
Punjab Police Syllabus 2022: गणित
संख्या प्रणाली
औसत
अनुपात और अनुपात
साधारण ब्याज
प्रतिशत
एच.सी.एफ. और एल.सी.एम.
समय, कार्य, दूरी
लाभ और हानि
उम्र के सवाल
चक्रवृद्धि ब्याज
छूट
डेटा व्याख्या
मौलिक अंकगणितीय
ये भी पढ़ें-
DRDO में बंपर भर्ती, जानें- शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क और कैसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI