Punjab PSTET 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज रिलीज, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज पीएसटीईटी परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड ज़ारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर दिये लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
पंजाबः PSTET Admit Card 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीएसटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड ज़ारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट के लिये अप्लीकेशन भरे हैं, वे परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले ये परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित होनी थी, जो कुछ कारणों से आगे बढा दी गयी. अब परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी. इसी तारीख तक एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा. चूंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठ सकते, इसलिये समय से पहले इसे डाउनलोड करके बाकी जरूरी सामान के साथ अपने पास रख लें.
कैसे करें डाउनलोड –
सबसे पहले आधिकारिक वेवसाइट pseb.gov.in पर जायें. वहां पहुंचकर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक तलाशें और उस पर क्लिक करें. अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और जन्मतिथि डालें. ऐसा करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. ध्यान से देख लें कि उस पर सभी जानकरियां ठीक से दी हों. यह भी ध्यान रखें कि पेपर वाले दिन अपना आईडी प्रूफ साथ जरूर ले जायें. यह परीक्षा देने के लिये बहुत जरूरी है. अभी तक एग्जाम की डेट चार बार बदल चुकी है यह पेपर 2018 साल का है. इसलिये किसी भी ताज़ा अपडेट के लिये लगातार आफीशियल वेबसाइट देखते रहें. अगर कोई नयी खबर हो तो वह वेबसाइट के माध्यम से आपको पता चल जाये.
जरूरी जानकारियां –
इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नियुक्ति की योग्यता मिल जाएगी. कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक में ये शिक्षक के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं. अगर आपने इस परीक्षा को पास नहीं किया है तो आप शिक्षकों की इन वैकेंसी के लिये आवेदन भी नहीं कर सकते. हालांकि ये परीक्षा पास कर लेने भर से नौकरी की गारंटी नहीं मिलती.
एग्जाम में दो पेपर होंगे. पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन उनके लिये है जो प्राइमरी टीचर की पोस्ट के लिये आवेदन करना चाहते हैं, यानी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक. वहीं पेपर टू उन उम्मीदवारों के लिये है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI