कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की पढ़ाई को बाधित किया है. देश भर में पिछले साल से ही कई राज्यों में कई परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है. अब अन्य राज्य सरकारों की तरह ही पंजाब सरकार ने भी 12 वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. सरकार ने इसके साथ ही Central Board of Secondary Education (CBSE) के प्रारूप के तहत ही छात्रों को नंबर दिए जाने का भी निर्णय लिया है. स्टूडेंट्स के रिजल्ट कक्षा 10, 11 और 12 में प्रदर्शन के आधार पर 30:30:40 के फॉर्मूले के तहत तैयार किए जाएंगे. पंजाब सरकार के इस निर्णय की घोषणा करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न (सीबीएसई) को अपनाएगा. 


10वीं, 11 वीं और 12वीं प्री बोर्ड के आधार पर मूल्यांकन 
शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि  PSEB रिजल्ट का ऐसा ड्राफ्ट तैयार करेगा जिसमें कक्षा 10 में पांच मुख्य विषय़ों में से सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के थ्योरी पेपर में लाए गए प्रदर्शन पर 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा जबकि कक्षा 11 में प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा के प्रदर्शन को भी 30 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. इसके बाद छात्रों ने 12वीं कक्षा में प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट में कितना प्रदर्शन किया, इसे 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. 


स्ट्रीम बदलने वाले छात्रों के मूल्यांकन में 11वीं का प्रदर्शन नहीं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र 11वीं के बाद 12 वीं में अपना संकाय (stream ) बदलवा लिए हैं, उनके रिजल्ट को तैयार करने में10वीं और 12वीं के प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों को 10वीं में हासिल अंक और 12वीं के प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट पर वेटेज दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री सिंगला ने कहा, 12वीं की परीक्षा पर निर्णय लेना समय की मांग थी क्योंकि छात्र और अभिभावक इस बात को लेकर चिंतित थे के छात्रों की आगे की पढ़ाई कैसी होगी. 


संतुष्ट नहीं होने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा
शिक्षा मंत्री ने कहा, जो स्टूडेंट्स परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. पंजाब में 12वीं परीक्षा के लिए 3,08,000 स्टूडेंट्स ने 2020-21 अकादमिक सत्र के लिए PSEB में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें सरकारी और कुछ निजी स्कूल के छात्र भी शामिल हैं. सबसे पहले सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी. इसके बाद कई राज्यों ने भी अपने-अपने बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. कोविड के कारण अब तक मध्य प्रदेश, असम, ओडिशा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने अपने यहां बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है. 


ये भी पढ़ें-


Delta Variant: पहली बार पूर्वोत्तर के दो राज्यों मणिपुर और मिजोरम में मिले खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के मामले 


Railway News: कोरोना की दूसरी लहर थमने के संकेतों के बीच बदली तस्वीर, बढ़ी पैसेंजर बुकिंग- घटी ऑक्सीजन ढुलाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI