Punjab Teacher Recruitment 2020: पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में प्री प्राइमरी शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस बाबत जारी नोटिफिकेशन में रिक्रूटमेंट से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार से देखी जा सकती हैं. नोटिफिकेशन देखने और आवेदन करने दोनों ही कामों के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.educationrecruitmentboard.com.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो और देर न करें और बताए गए प्रारूप में जल्द से जल्द आवेदन कर दें. ऐसा करने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाएं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2020 तय की गई है.


महत्वपूर्ण तारीखें


पंजाब टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज होने की तारीख – 23 नवंबर 2020


पंजाब टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 01 दिसंबर 2020


पंजाब टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 21 दिसंबर 2020


न्यूनतम योग्यता


पंजाब टीचर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास बारहवीं पास की हो. इसके साथ ही उसने कम से कम एक साल का डिप्लोमा कोर्स नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में लिया हो. इसके समकक्ष डिप्लोमा लेने वाले कैंडिडेट भी आवेदन करने के पात्र हैं. बाकी विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क


पंजाब टीचर पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी. आरक्षित श्रेणी को आवेदन के लिए शुल्क के रूप में 500 रुपए देने हैं.


यह भी जान लें कि कुल वैकेंसीज में भी आरक्षण लागू है. जहां जनरल कैंडिडेट्स के लिए कुल 3273 वैकेंसीज रिजर्व हैं वहीं बाकी बची सीटों पर आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार नियुक्ति मिलेगी. किस श्रेणी के लिए कितनी सीटें तय की गई हैं, यह भी वेबसाइट से देख सकते हैं.


IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट से IAS बनने तक, कैसे पूरा किया कार्तिक ने पहली बार में यह सफर? जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI