Purvanchal University Jaunpur Exam Date Update 2020: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने यूजी / पीजी की 18 मार्च 2020 से स्थगित मुख्य परीक्षाओं को अब 15 मई से तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया है. यह निर्णय परीक्षा संचालन समिति की 20 अप्रैल को हुई एक बैठक में लिया गया. बैठक में परीक्षा व मूल्यांकन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इसके अनुसार 18 मार्च 2020 से स्थगित यूजी / पीजी की शेष पेपरों की परीक्षाएं अब 15 मई से प्रतिदिन तीन पालियों में संपन्न कराई जायेंगीं.
इसमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 7.00 बजे से 10.00 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11 से दोपहर बाद 2.00 बजे तक और तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी. प्रत्येक पेपरों के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. दो पालियों के बीच में 1 घंटे का समयांतराल दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
सभी परीक्षाओं के लिए वही परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए हैं, जो इसके पहले निर्धारित किये गए थे. इस लिए परीक्षाथियों को उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने की अनुमति होगी जहाँ वे परीक्षा दे रहे थे. तीनों पालियों के लिए कापी और पेपर नोडल केन्द्रों से हर परीक्षा केन्द्रों पर सुबह की पाली में ही उपलब्ध करा दिए जायेंगें. तीनों पालियों की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ शाम 6 बजे के बाद जमा किया जायेगा. उसके पहले यह उत्तर पुस्तिकाएं कालेज में ही रहेंगीं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाये.
परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम एक सप्ताह बाद जारी किया जायेगा. बैठक में यह भी तय किया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो पालियों में कराया जायेगा. प्रथम पाली 7 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 7 बजे तक होगी. प्रत्येक परीक्षक को एक पाली में अधिकतम 200 उत्तर पुस्तिकाओं का और दोनों पालियों में मिलाकर 300 उत्तर पुस्तिकाओं का मूलयांकन करना होगा.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जो प्रायोगिक / मौखिक परीक्षाएं एक्सटर्नल एक्सपर्ट के चक्कर में अटकी रहती थीं. अब उन्हें इंटर्नल एक्सपर्ट के द्वारा कराकर अंकपत्र 15 मई तक हर हाल में परीक्षा विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI