QS Executive MBA Rankings 2024 Released: एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम करने के लिए इंडिया और विदेश का कौन सा संस्थान सबसे बढ़िया है, इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाकारेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने क्यूएस एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग रिलीज कर दी है. इस बार के इश्यू में भारतीय संस्थान आईआईएम बैंगलोर को देश में पहला स्थान मिला है. ग्लोबली यानी विश्व के स्तर पर इसे 41वां स्थान दिया गया है. इस रैंकिंग में 45 देशों के कुल 195 संस्थानों को वर्ल्डस बेस्ट एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम्स के लिए चुना गया है.
भारत के इतने संस्थान लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में इंडिया के 6 बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है. जानते हैं कि लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं.
- पहले स्थान पर 41वीं रैंक के साथ आईआईएम बैंगलोर.
- दूसरे स्थान पर 101-110 रैंक के साथ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस.
- तीसरे स्थान पर 171-180 रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड.
- चौथे स्थान पर 171-180 रैंक के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद.
- पांचवें स्थान पर 181 + रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर.
- छटवें स्थान पर वॉक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस. इसकी भी रैंक 181+ है.
ग्लोबली इन संस्थानों ने मारी बाजी
इंडिया के ऊपर बताए गए 6 संस्थानों को लिस्ट में जगह मिली है. वहीं ग्लोबली यानी वैश्विक स्तर पर बात करें तो इस बार ये नाम टॉप टेन में शामिल रहे.
1 – ऑक्सफोर्ड (Said) ( यूनाइटेड किंगडम)
2 – आईएसई बिजनेस स्कूल (स्पेन)
3 – एचईसी पेरिस (फ्रांस)
4 – एमआईटी (स्लोन) (यूनाइडेट स्टेट्स)
5 – लंदन बिजनेस स्कूल (यूके)
6 – पेन (Wharton) (यूएस)
7 – नॉर्थवेस्टर्न (Kellogg) (यूएस)
8 – येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (यूएस)
9 – INSEAD (फ्रांस)
10 – आईई बिजनेस स्कूल (स्पेन).
कौन चढ़ा ऊपर, कौन आया नीचे
अगर पिछले साल की रैंकिंग की बात करें तो साल 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 43वीं रैंक पर था जो इस बार दो पायदान चढ़कर 41वीं पोजिशन पर पहुंच गया. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 101 से 110 के बीच है जबकि पिछले साल ये 100 पर था यानी रैंक गिरी है.
इसी तरह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड इस साल 171 से 180 के बीच की रैंक पर आया है जबकि पिछले साल ये 181+ पर था. इस प्रकार इस संस्थान ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ये कुछ रैंक ऊपर चढ़ा है.
ग्लोबली कैसा रहा परफॉर्मेंस
ग्लोबली यानी विश्व स्तर पर बात करें तो ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल को पहला स्थान मिला है. ये यूके में है और दूसरी पोजिशन पर आईईएसई (IESE) बिजनेस स्कूल रहा, इसको दूसरा स्थान मिला. वहीं तीसरे स्थान पर फ्रांस का HEC पेरिस रहा. क्यूएस रैंकिंग में कई स्तरों पर कैंडिडेट्स को परखा जाता है और उसके बाद ये रैंक दी जाती है.
यह भी पढ़ें: 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स की नजर सुप्रीम कोर्ट पर, आज फिर होगी मामले की सुनवाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI