QS University Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पिछड़े डीयू, जेएनयू और जामिया
QS Ranking: इस बार की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिसमें देश की तीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी पिछड़ती दिखी हैं.
QS Ranking 2023: देश की तीन बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दिल्ली में स्थित देश की तीन प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी - दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया की रैंकिंग में गिरावट आई है. रैंकिंग में फिसलने का एक मुख्य कारण संकाय-छात्र अनुपात पैरामीटर है. जिसकी वजह से तीनों विवि की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 12 विश्वविद्यालयों की स्थिति में सुधार नजर आया है. इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देश में सर्वश्रेष्ठ और साउथ एशिया में उभरते संस्थान का खिताब प्राप्त हुआ है. जबकि आईआईटी बॉम्बे दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं. इस वर्ष 7 नए विश्वविद्यालयों को लिस्ट में जगह प्रदान की गई है. लिस्ट के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों में 155 वें नंबर पर है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 का ईवेंट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था. रैंकिंग आ जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संस्थानों की तारीफ की गई है. उन्होंने कहा है कि काफी अच्छा लगा कि इस साल क्यूएस रैंकिंग में 41 भारतीय संस्थानों ने स्थान बनाया है.
रैंकिंग में आई गिरावट
इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंक में गिरावट दर्ज की गई है. विश्वविद्यालय की रैंकिंग पहले 501-510 के बीच थी. जो कि अब 521 से 530 के बीच है. वहीं, जेएनयू की रैंकिंग पहले 561-570 के मध्य थी, लेकिन अब ये 601-650 में है. उधर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया पिछले वर्ष 751-800 के बीच था, लेकिन ये अब 801-1000 के बीच पहुंच गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI