QS World University Ranking 2024 Out: क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की तरफ से साल 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking 2024) जारी की गई है. रैंकिंग में 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है. जिनमें भारत से टॉप पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय रहा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में वर्ल्ड लेवल पर 20वें नंबर पर है.
डेवलपमेंट स्टडीज के फील्ड में दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटियों में इस साल ब्रिटेन का दबदबा देखने को मिला है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग टॉप 5 स्थानों पर यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, SOAS यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज शामिल हैं.
20वें स्थान पर जेएनयू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने ओवरऑल 81.3 का स्कोर प्राप्त किया है. इस स्कोर के साथ जेएनयू इस लिस्ट में 20वें स्थान पर है. जेएनयू को अकादमिक रेपुटेशन के लिए 87.4, एम्प्लायर रेपुटेशन के लिए 58.7, साइटेशन पर पेपर के लिए 82.7 और एच-इंडेक्स साइटेशन के लिए 70.3 अंक मिले हैं.
आईआईएम अहमदाबाद का भी रहा दबदबा
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कुल 1,559 संस्थान शामिल हैं. रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर के टॉप 25 संस्थानों में शामिल है. साथ ही आईआईएम-बैंगलोर और कलकत्ता को भी टॉप 50 में जगह मिली है. चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (SIMATS) ने इस बार दंत चिकित्सा अध्ययन के मामले में विश्व में 24वां स्थान प्राप्त किया है.
बेहतर रहा प्रदर्शन
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस वर्ष भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. विषय-आधारित रैंकिंग में भारत की प्रविष्टियों में 19% और समग्र प्रदर्शन में 17% की वृद्धि हुई है. 424 भारतीय विश्वविद्यालयों में से कुल 69 विश्वविद्यालयों ने विषय-आधारित रैंकिंग में जगह बनाई है, जो पिछले साल के 355 प्रविष्टियों में से 66 विश्वविद्यालयों से अधिक है.
यह भी पढ़ें- JEE 2024: इस दिन आएगा जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट, जानें कब से कर सकेंगे एडवांस्ड एग्जाम के लिए अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI