IIM Bangalore In QS World University Rankings 2024 MBA: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिलीज कर दी गई है. एमबीए कॉलेजों की सूची में इंडिया के कई कॉलेजों ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर आईआईएम बैंगलोर का नाम आता है. ये इंडिया का टॉप बी-कॉलेज और वर्ल्ड का 48वीं बेस्ट बी-कॉलेज घोषित किया गया है. ये रैंकिंग कल रिलीज की गई जिसमें एमबीए के टॉप कॉलेजों में इंडिया के कई कॉलेजों ने टॉप 250 में जगह बनाई है. कुल 10 इंडिया के मैनेजमेंट कॉलेज दुनिया के 250 टॉप कॉलेजों में शामिल किए गए हैं. टॉप 50 में इंडिया का केवल एक ही कॉलेज शामिल है जो आईआईएम बैंगलोर है.


ये कॉलेज भी हैं लिस्ट में शामिल


आईआईएम बैंगलोर के बाद जो कॉलेज लिस्ट में शामिल हैं, वे हैं आईआईएम अहदाबाद और आईआईएम कलकत्ता. ये बेस्ट इंडियन बी-कॉलेजों की लिस्ट में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और वर्ल्ड रैंकिंग में यानी ग्लोबल लेवल पर 53वें और 59वें स्थान पर हैं.


ये हैं दुनिया के टॉप बी-कॉलेज


इस लिस्ट में जिस कॉलेज ने टॉप किया है वो है यूनाइटेड स्टेट्स का स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, सेकेंड है Penn (Wharton) और तीसरे स्थान पर है हावर्ड बिजनेस स्कूल. इसे बाद यूके का लंदन बिजनेस स्कूल और HEC पेरिस आते हैं चौथे और पांचवें स्थान पर.


ये हैं इंडिया के बाकी टॉप कॉलेज और उनकी रैंक



  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (78वीं रैंक)

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर, आईआईएम लखनाऊ, आईआईएम, उदयपुर (रैंक 151 से 200 के बीच)

  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली, मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, XLRI जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (201 से 250 के बीच रैंक)

  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, कोलकाता (251 रैंक). 


इस स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई


एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन चल रहे हैं. वे कैंडिडेट्स जो अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ये स्कॉलरशिप पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए है जिसके तहत ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स में पढ़ रहे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की दूसरी जरूरी शर्त ये है कि कैंडिडेट के पास गेट या सीड (GATE/CEED) परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: SSC CPO परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI