QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के इन संस्थानों ने पाया टॉप 500 में स्थान
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी हो गई है. इस साल आए रिजल्ट के अनुसार आईआईएससी बेंगलुरु पिछली बार मिले स्थान से फिसल गया है.
![QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के इन संस्थानों ने पाया टॉप 500 में स्थान QS World University Rankings 2024 Out See global list QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के इन संस्थानों ने पाया टॉप 500 में स्थान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/b5d588122169c3b8fd84bfe399e569ff1687937827234349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
QS World University Rankings 2024: क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के परिणाम आ गए हैं. जिसमें भारत के भी कई आईआईटी, आईआईएससी व यूनिवर्सिटी शामिल हैं. हालांकि इस साल आईआईएससी बेंगलुरु अपने स्थान से काफी पीछे चला गया है.
पिछले साल आईआईएससी बेंगलुरु ने 155 वीं रैंक प्राप्त की थी. जबकि इस साल रैंकिंग में संस्थान काफी पीछे खिसक गया है, आईआईएससी बेंगलुरु को 225 वीं रैंक मिली है. वहीं, आईआईटी बॉम्बे ने पिछली बार 172 वां स्थान पाया था जिसमें इस बार सुधार हुआ है और आईआईटी बॉम्बे 149 वें नंबर पर रहा है.
#WATCH | IIT-Bombay ranked in top 150 in the Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings list
— ANI (@ANI) June 28, 2023
I'd like to congratulate Indian universities on their ever-improving performance. We've rated 2900 institutions for this year's ranking system, and there are 45 Indian… pic.twitter.com/NM4fUm5wsj
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आईआईएससी बैंगलोर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला दूसरा सबसे अच्छा संस्थान है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक विश्व के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी है. डीयू को इस बार 407 वां स्थान मिला है. जबकि अन्ना विश्वविद्यालय को 427 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे अब देश में पहले और विश्व स्तर पर 149 वें स्थान पर है, जो पिछले साल 172वां था. आईआईटी दिल्ली इस साल 197 वें स्थान पर चला गया. पिछली रैंकिंग में यह 174 वें स्थान पर था. तीन अन्य आईआईटी विश्व स्तर पर शीर्ष 300 की लिस्ट में शामिल हैं.
#WATCH | I am happy that 45 Indian universities have made it to the rankings in this year's QS World University Rankings. In the last 9 years, PM Modi has transformed education in India... Indian universities today are world-class, says Union Minister Rajeev Chandrasekhar https://t.co/q8UFDRPhoL pic.twitter.com/s22zjuRIEr
— ANI (@ANI) June 28, 2023
यह भी पढ़ें- IBPS RRB Jobs 2023: IBPS की बम्पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)