QS World University Rankings 2024: क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के परिणाम आ गए हैं. जिसमें भारत के भी कई आईआईटी, आईआईएससी व यूनिवर्सिटी शामिल हैं. हालांकि इस साल आईआईएससी बेंगलुरु अपने स्थान से काफी पीछे चला गया है.


पिछले साल आईआईएससी बेंगलुरु ने 155 वीं रैंक प्राप्त की थी. जबकि इस साल रैंकिंग में संस्थान काफी पीछे खिसक गया है, आईआईएससी बेंगलुरु को 225 वीं रैंक मिली है. वहीं, आईआईटी बॉम्बे ने पिछली बार 172 वां स्थान पाया था जिसमें इस बार सुधार हुआ है और आईआईटी बॉम्बे 149 वें नंबर पर रहा है.






बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आईआईएससी बैंगलोर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला दूसरा सबसे अच्छा संस्थान है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक विश्व के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी है. डीयू को इस बार 407 वां स्थान मिला है. जबकि अन्ना विश्वविद्यालय को 427 वां स्थान प्राप्त हुआ है.



भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे अब देश में पहले और विश्व स्तर पर 149 वें स्थान पर है, जो पिछले साल 172वां था.​​ आईआईटी दिल्ली इस साल 197 वें स्थान पर चला गया. पिछली रैंकिंग में यह 174 वें स्थान पर था. तीन अन्य आईआईटी विश्व स्तर पर शीर्ष 300 की लिस्ट में शामिल हैं.






यह भी पढ़ें- IBPS RRB Jobs 2023: IBPS की बम्पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI