QS World University Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के कई संस्थान, IIT बॉम्बे और डीयू ने लगाई बड़ी छलांग
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के 61% विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आईआईटी बॉम्बे भारत में शीर्ष स्थान पर है.

QS World University Rankings 2025 Out: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Rankings 2025) में भारत के 61% विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आईआईटी बॉम्बे भारत में शीर्ष स्थान पर है. जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लगातार 13वीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने छलांग लगाई है. संस्थान 118वें स्थान पर रहा. जबकि गुजरे साल संस्थान 149 वें स्थान पर था. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी इस रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है. संस्थान 407 वें स्थान से 328 वें स्थान पर आ गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने 150वीं रैंक प्राप्त की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर ने 211 वीं रैंक प्राप्त की है.
इन संस्थानों ने भी बनाई जगह
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने 222 वीं रैंक हासिल की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ग्लोबली 227 वीं रैंक प्राप्त की है जबकि भारत में ये संस्थान 5 वें नंबर पर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपूर ने 263 वां स्थान हासिल किया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी 344 पायदान पर है, जबकि देश में 7 वें नंबर पर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की विश्व में 335 वें नंबर पर है और देश में आठवें स्थान पर है. अन्ना विश्वविद्यालय 383 वें स्थान पर रहा है.
इतने संस्थानों का किया गया मूल्यांकन
साल 2025 संस्करण के लिए दुनिया भर से कुल 5663 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया. जिसके परिणामस्वरूप 1503 संस्थानों की रैंकिंग हुई. भारत के इस साल 46 संस्थानों की रैंकिंग की गई है.
ये हैं दुनिया के टॉप 5 संस्थान
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), कैम्ब्रिज, संयुक्त राज्य अमेरिका
- इंपीरियल कॉलेज लंदन, लंदन, यूनाइटेड किंगडम
- ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय, ऑक्सफ़ोर्ड, यूनाइटेड किंगडम
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज, संयुक्त राज्य अमेरिका
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज, यूनाइटेड किंगडम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

