Queen Elizabeth-II Education: 08 सितंबर 2022 को ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ II का  96 साल की उम्र में निधन हो गया. एजिलाबेथ II ने 70 से ज्यादा साल तक ब्रिटेन पर राज किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एजिलाबेथ ने इंग्लैंड परसबसे ज्यादा समय तक ( 70 साल 7 महीने 2 दिन तक) राज किया है. एजिलाबेथ ने 6 फरवरी 1952 को देश की बांगडोर अपने हाथों में संभाली थी, और वो 8 सितंबर 2022 को मृत्यु होने तक देश की महारानी बनी रहीं. उनसे कम समय तक उनकी परदादी महारानी विक्टोरिया ने इंग्लैंड पर शासन किया, उनका शासन काल 63 साल और 7 महीने का रहा. एजिलाबेथ II, सितंबर 2015 में महारानी विक्टोरिया को पछाड़कर ब्रिटेन पर शासन करने वाली शासक बन गई थीं. आइए यहां जानते हैं महारानी एजिलाबेथ II की शिक्षा और जीवन के बारे में रोचक बातें.


कभी स्कूल नहीं गईं एलिजाबेथ
मीडिया रिपोर्ट्स ( cafemom, britannica) के अनुसार राजपरिवार से होने के कारण एजिलाबेथ II कभी स्कूल नहीं गईं. बल्कि उन्होंने अपनी छोटी बहन मार्गरेट के साथ औपचारिक शिक्षा ग्रहण की.  उनके पिता ने उनकी शिक्षा का प्रबंध घर पर ही कर दिया था. एजिलाबेथ II को पढ़ाने वालों में उनके पिता, ईटन कॉलेज के सीनियर टीचर और कई फ्रांसीसी शिक्षक शामिल थे.  एजिलाबेथ II ने  कैंटरबरी के आर्कबिशप से धर्म की शिक्षा ली थी. एलिजाबेथ ने शिक्षा के दौरान घुड़सवारी, तैराकी, नृत्य और संगीत की बारीकियों को सीखा.


नकल उतारने में माहिर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलिजाबेथ बचपन में बेहद शरारती और चुलबुली थी. कहा जाता है कि एलिजाबेथ किसी की भी नकल उतारने में माहिर थीं. 
 
लंबा रहा वैवाहिक जीवन
एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप और वो 70 साल से ज्यादा समय तक एक दूसरे के साथ रहे. एलिजाबेथ के चार बच्चे हुए. माना जाता है कि एलिजाबेथ और फिलिप के प्यार की शुरुआत 1939 में हुई. कहा जाता है कि ग्रीस के 18 साल के राजकुमार फिलिप को 13 साल की एलिजाबेथ के मनोरंजन के लिए भेजा गया था. उस समय प्रिंस फिलिप एक नौसेना कैडेट के रूप में काम करते थे. राजपरिवार के आमंत्रण पर कई साल के बाद फिलिप विंडसर कैसल में शाही परिवार का हिस्सा बने और उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था. एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की 1947 में शादी हो गई. 2021 में 99 साल की उम्र में प्रिंस फिलिप की मृत्यु हो गई. 


ये भी पढ़ें-


Queen Elizabeth Death: क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, जानें बाइडेन से लेकर पुतिन ने क्या कहा


Queen Elizabeth Death: पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया दुख, याद किया मुलाकात का वो किस्सा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI