GK Questions For Competitive Exams 2024: बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं. एग्जाम क्लियर करने के लिए ये सेक्शन पास करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे तो इन सवालों की लिस्ट बहुत लंबी है और किस विषय से किस प्रकार के सवाल आएंगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सी प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे हैं. फिर भी कुछ सवालों की सूची हम आपके लिए लाए हैं जिनके जवाब एग्जाम्स में अच्छे नंबर दिला सकते हैं.


सवाल – नासा द्वारा लॉन्च किए गए नये स्पेस टेलीस्कोप का क्या नाम है?


जवाब – जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप.


सवाल – दुनया के सबसे बड़े ओशन का नाम क्या है?


जवाब – पेसिफिक ओशन.


सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा डेजर्ट कौन सा है?


जवाब – सहारा डेजर्ट.


सवाल – एरिया के लिहाज से दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?


जवाब – वेटिकन सिटी.


सवाल – दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?


जवाब – यूनाइडेट स्टेट्स.


सवाल – दुनिया का सबसे ज्यादा विजिट किया जाने वाला देश कौन सा है?


जवाब – फ्रांस.


सवाल – दुनिया का सबसे मशहूर स्कल्पचर कौन सा है?


जवाब – डेविड.


सवाल – दुनिया की सबसे फेमस किताब कौन सी है?


जवाब – द लॉर्ड ऑफ रिंग्स.


सवाल – सबसे ज्यादा रिंग किस प्लेनट में हैं?


जवाब – सैटर्न.


सवाल – इंडियन गवर्नमेंट द्वारा कौन सा लॉ हाल ही में पास किया गया है जो सोशल मीडिया को रेग्यूलेट करेगा?


जवाब – द पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल, 2022.


सवाल – इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार ने कौन सा नया कदम उठाया है?


जवाब – इनक्रेडिबल इंडिया 2.0.


सवाल – हाल ही में कौन सी नई बीमारी डिस्कवर हुई है?


जवाब – मंकी पॉक्स.


सवाल – पहली भारतीय महिला जिसने एयरप्लेन उड़ाया उसका नाम क्या है?


जवाब – हरजिंदर कौर.


सवाल – पहला ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय कौन है?


जवाब – अभिनव बिंद्रा.


सवाल – पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले इंडियन का क्या नाम है?


जवाब – रवि शंकर.


सवाल – शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?


जवाब – स्टेपीज़. 


यह भी पढ़ें: SBI में निकले 8 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI