भारत में शिक्षा का मुद्दा हमेशा से राजनीतिक चर्चा का केंद्र रहा है. विपक्षी पार्टियां अक्सर इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा करती रही हैं. लेकिन आज हम आपको इन विवादों से दूर ले जाकर, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के दो बड़े नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की शैक्षिक यात्रा के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही जानेंगे कि उनके स्कूल-कॉलेजों में फीस कितनी थी, और क्या आपके बच्चे भी वहां पढ़ सकते हैं?


कहां से और कितनी पढ़ाई की है राहुल गांधी ने?


राहुल गांधी की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलबंस स्कूल से हुई, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में भेजा गया. यहां उन्होंने 1981 से 1983 तक पढ़ाई की. इसके बाद, राहुल गांधी ने 1989 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह केवल पहले साल की परीक्षा ही दे पाए. इसके बाद, उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया.


हालांकि, 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज भेज दिया गया, जहां से उन्होंने 1991-1994 तक पढ़ाई कर अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद, उन्होंने University of Cambridge के Trinity College से एमफिल की डिग्री प्राप्त की.


यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?  


इन स्कूल और कॉलेजों में कितनी है फीस?



  • सेंट कोलबंस स्कूल: सालाना फीस 50 से 60 हजार रुपये

  • द दून स्कूल: सालाना फीस लगभग 10 लाख रुपये

  • सेंट स्टीफंस कॉलेज: बीए के लिए 1 लाख से ज्यादा की फीस

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: लगभग 22 लाख रुपये सालाना

  • रोलिन्स कॉलेज: लगभग 24 लाख रुपये सालाना

  • Trinity College, Cambridge: एमफिल के लिए सालाना लगभग 5 लाख रुपये


यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी 


प्रियंका गांधी की शिक्षा


कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी राजनीति में बेहद सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉर्डन स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यहीं से बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए भी किया.


मॉर्डन स्कूल और जीसस एंड मैरी कॉलेज की फीस कितनी है?



  • मॉर्डन स्कूल: पहली बार एडमिशन के लिए 1 लाख 47 हजार रुपये और हर महीने की फीस लगभग 12 हजार रुपये

  • जीसस एंड मैरी कॉलेज: सालाना फीस लगभग 20 हजार रुपये


यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI