Indian Railway Exam Tips: रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स
रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा है तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है. यहां बताई गई टिप्स के जरिए आप भर्ती एग्जाम को आसानी से क्रैक कर सकते हैं.
रेलवे में नौकरी पाने का सपना कई युवाओं का होता है. यह सरकारी नौकरी न केवल स्थिरता प्रदान करती है, बल्कि इसमें अच्छे वेतन और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. रेलवे में विभिन्न पदों के लिए भर्ती होती रहती है, जैसे ग्रुप D, लोको पायलट, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल कैटेगरी में. अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको सही दिशा में तैयारी करनी होगी.
1. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें
सबसे पहले आपको जिस पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं, उसका परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पूरी तरह से समझना चाहिए. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D, ALP, NTPC, और अन्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस होता है. इसमें सामान्य ज्ञान (General Knowledge), गणित (Mathematics), रीजनिंग (Reasoning), और सामान्य विज्ञान (General Science) जैसे विषय होते हैं.
ग्रुप D: इसमें मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल होते हैं.
NTPC: इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और गणित जैसे विषय होते हैं.
ALP: इसके लिए टेक्निकल विषयों की जानकारी होना जरूरी है, साथ ही मैथ्स और रीजनिंग की भी तैयारी करनी होती है.
यह भी पढ़ें- ये है देश का सबसे पहला मेडिकल कॉलेज, नाम सुनते ही हैरत में पड़ जाएंगे आप
2. टाइम टेबल बनाएं
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छा टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी होता है. दिन के हर विषय को समय दें और नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करें. कठिन टॉपिक्स को ज्यादा समय दें और आसान टॉपिक्स को भी नियमित रूप से रिवाइज करते रहें.
3. पिछले साल के पेपर्स और मॉक टेस्ट हल करें
रेलवे की परीक्षा में सफलता पाने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत जरूरी है. इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें. मॉक टेस्ट से आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं. यह आपके टाइम मैनेजमेंट को भी बेहतर करता है.
4. जनरल अवेयरनेस पर ध्यान दें
रेलवे की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय होता है. इसमें करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, विज्ञान और तकनीकी से जुड़े सवाल होते हैं. आपको रोजाना न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए और करंट अफेयर्स की जानकारी नियमित रूप से अपडेट करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- कौन थे पूरी दुनिया जीतने का सपना रखने वाले सिकंदर द ग्रेट के गुरु
5. गणित और रीजनिंग की प्रैक्टिस करें
रेलवे परीक्षा में गणित और रीजनिंग के सवाल समय लेने वाले होते हैं. इसलिए, इनकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस करना जरूरी है. खासकर के टॉपिक्स जैसे समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, पजल्स और सीरीज़ से जुड़े सवालों का अभ्यास ज्यादा करें.
6. टेक्निकल तैयारी
अगर आप लोको पायलट या टेक्निकल कैटेगरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो टेक्निकल विषयों की भी तैयारी करनी होगी. इसके लिए आपको अपने संबंधित ट्रेड के विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए. इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े प्रश्न इन परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं.
7. हेल्थ और फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें
कुछ पदों के लिए रेलवे में फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी होता है. इसलिए, अपनी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अपनी फिटनेस पर ध्यान दें. खासकर ग्रुप D और RPF जैसे पदों के लिए शारीरिक योग्यता की जांच होती है.
8. निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें
रेलवे की परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग होती है, यानी गलत उत्तर देने पर अंक कटते हैं. इसलिए, केवल उन्हीं सवालों का उत्तर दें जिनके बारे में आप पूरी तरह से सुनिश्चित हों. बिना सोचे-समझे सभी सवालों का उत्तर देने से बचें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI