Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे डीआरएम कार्यालय झांसी ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के 480 पदों पर आवेदन मांगे हैं. हाईस्कूल के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हाईस्कूल और आईटीआई में प्राप्त अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी.
इन पदों पर होनी है भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक फिटर के 286 पद, वेल्डर के 11 पद, मैकेनिक के 84 पद, कारपेंटर के 11 पद और इलेक्ट्रीशियन के 88 पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास NCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा हाईस्कूल में 50% अंक होने चाहिए. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹170 है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार http://mponline.gov.in/portal/ पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां उन्हें भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा उन्हें यहां अन्य भर्तियों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट भी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI