रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी किए हैं. साथ ही सीबीटी 2 के अलग-अलग चरणों के लिए एलिजिबिलिटी डिटेल भी जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अब रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड को चेक कर सकते हैं.


रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले फेज की परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक 7 चरणों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के परिणाम 14 जनवरी 2022 को जारी किए गए थे. आरआरबी एनटीपीसी के परिणाम के खिलाफ छात्रों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन भी किया था और उसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों की मांग को ध्यान में रखते हुए 30 मार्च 2022 को संशोधित रिजल्ट जारी किया. रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 4 और 6 परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है और आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा को  9 मई और 10 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा.  इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में 35277 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


जानिए कैसे उम्मीदवार चेक कर पाएंगे अपना स्कोर कार्ड



  • सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.

  • उसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘सीईएन-01/2019 (एनटीपीसी) : कंप्यूटर आधारित परीक्षा-1 का स्कोर-कार्ड देखने और कंप्यूटर आधारित परीक्षा-2 हेतु सत्र वार पात्रता जांचने के लिए अद्यतित वेब-लिंक’ पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करें.

  • आखिर में अब उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड को चेक कर पाएंगे.


​​SSC MTS Havaldar Exam 2021: परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किया जरुरी नोटिस, यहां देखें


​​UP Police SI Admit Card: इस दिन से आयोजित होगी पीईटी परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI