RRB NTPC Exam 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड RRB NTPC परीक्षा एप्लीकेशन का स्टेटस 21 सितंबर से कर सकेंगें चेक
रेलवे भर्ती बोर्ड 21 सितंबर से RRB NTPC परीक्षा का एप्लीकेशन चेक करने का मौका दे रहा है. कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगें.
RRB NTPC Application Status 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स को 21 सितंबर से RRB NTPC परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेस चेक करने की विंडो को खोलने का फैसला किया है. विंडो ओपन होने के बाद कैंडिडेट्स RRB NTPC के एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगें. यह जानकारी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
RRB NTPC एप्लीकेशन स्टेट्स नोटिस में क्या कहा गया है?
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ जो कैंडिडेट्स RRB NTPC परीक्षा के लिए अप्लाई किये हैं वे अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस 21 सितंबर 2020 से चेक कर सकेंगें. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है. अब कैंडिडेट्स 21 सितंबर से यह चेक कर सकेंगे कि उनका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया गया है या फिर रिजेक्ट कर दिया गया है. कैंडिडेट्स RRB NTPC परीक्षा का अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे.
ऐसे चेक कर सकेंगें RRB NTPC एप्लीकेशन स्टेट्स
रेलवे द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ स्टूडेंट्स संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेटस { RRB NTPC} का लिंक एक्टिव होगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन के स्वीकार होने या खारिज होने की स्थित की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस लिंक पर उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कररना होगा. जिन उम्मीदवारों की RRB NTPC एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो गया होगा उन्हें एसएमएस और ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी.
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि जिनका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है वे ही RRB NTPC की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगें. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC परीक्षा को 15 दिसंबर से आयोजित करने का एलान पहले ही का चुका है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए 35,277 खाली पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसमें जूनियर क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेनी क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड्स, टिकट क्लर्क जैसे कई प्रकार के पद शामिल हैं. अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI