Rajasthan BSTC Admit Card 2020: राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, ने राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) हेतु आयोजित होने वाले डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग, ने इस एडमिट कार्ड को अपने ऑफिशियल वेबसाइट predeled.com पर भी अपलोड कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो डीएलएड के इस एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं. वे अभ्यर्थी राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट predeled.com पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी बता दें कि यह परीक्षा पहले 30 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन 20 अगस्त 2020 को राजस्थान गवर्नमेंट के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की तरफ से एक नोटिस जारी कर इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. इसी नोटिस में यह भी कहा गया था कि अब यह परीक्षा 31 अगस्त 2020 को 02:00 pm से लेकर 05:pm तक उन्हीं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. यानी कि परीक्षा केंद्र में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था.
ये है परीक्षा पैटर्न- 31 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली राजस्थान की यह डीएलएड प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. यह प्रवेश परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड या मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होगी. इस परीक्षा में 600 अंकों के कुल 200 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे और परीक्षा की कुल अवधि 03:00 घंटे की होगी. जिसमें मानसिक क्षमता से रिलेटेड 150 अंकों के कुल 50 क्वेश्चन्स, राजस्थान की सामान्य जानकारी से रिलेटेड 150 अंकों के कुल 50 क्वेश्चन्स, शिक्षण योग्यता से रिलेटेड 150 अंकों के कुल 50 क्वेश्चन्स जबकि इंग्लिश विषय से 60 अंकों के कुल 20 क्वेश्चन्स और हिंदी या संस्कृत विषय से रिलेटेड 90 अंकों के कुल 30 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे.
नोट- अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने से पहले डाउनलोड किए गए एडमिट पर दिए गए निर्देशों को भली-भांति जरूर पढ़ लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI