UPRTOU B.Ed Apply date 2020: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है. तिथियों में बदलाव करने के बाद ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि बढ़कर 30 अप्रैल 2020 हो गई है. इसके पहले यह तिथि 15 अप्रैल थी. वहीँ प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण एवं शुल्क चालान प्राप्ति /ऑनलाइन शुल्क ट्रांसफर की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. इसकी जानकरी यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय बीएड/बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा 2020 के समन्वयक प्रो. पीपी दुबे ने दी.


वहीं राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय बीएड/बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कापी कार्यालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 मई कर दी गई है. अर्थात अब अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन प्रिंटआउट लेकर आवेदन शुल्क के रशीद की कापी संलग्न  कर 10 मई तक जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की हार्ड कापी को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही भेजा जाना है. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

प्रवेश परीक्षा संबंधी अन्य तिथियां और परीक्षा शेड्यूल के बारे में मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए इसे बाद में घोषित की जाएंगी.

बतादें कि राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय ने बीएड/बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई थी. तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 जबकि हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2020 थी. परन्तु कोरोना वायरस और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI