Rajasthan 12th exams 2020: मजदूर के बेटे ने किया कमाल, 99.2 फीसद नंबर हासिल कर बना सेकंड टॉपर
राजस्थान में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक मजदूर के बेटे ने कमाल कर दिया है. उसने परीक्षा में 99.2 फीसद नंबर हासिल कर सूबे में दूसरा रैंक हासिल किया है.
Rajasthan 12th exams 2020: राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में मजदूर के एक बेटे ने राज्य में सेंकड पॉजिशन हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. आर्ट्स विषय की परीक्षा में 99.2 फीसद हासिल करनेवाले बेटे का लक्ष्य नौकरशाह बनना है.
मजदूर का बेटा बना राजस्थान का सेकंड टॉपर
राजस्थान में मंगलवार को 12वीं के आए नतीजे ने सबको चौंका दिया. एक मजदूर का बेटा 99.2 फीसद नंबर हासिल कर प्रदेश में सेकंड टॉपर बना. शानदार नंबर हासिल करनेवाले प्रकाश फुलवारिया को अपने नतीजे से संतोष नहीं है. एक तरफ लोग जहां उसकी शानदार सफलता पर बधाई दे रहे थे तो प्रकाश इसी उधेड़ बुन में था कि उसे चार नंबर कम क्यों मिले. उसे आर्ट्स के सभी पांचों विषय में 100 फीसद नंबर आने की उम्मीद थी. जबकि हिंदी में 100, इतिहास में 100, हिंदी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य में 99-99 फीसद नंबर मिले. वहीं राजनीति शास्त्र में 98 फीसद नंबरों से संतोष करना पड़ा.
12वीं की परीक्षा में 99.2 नंबर हासिल किया जब नतीजे की घोषणा हुई तो फुलवरिया अपने कम नंबरों के बारे में सोच रहा था. पूछे जाने पर उसने बताया, “मैंने बहुत कठिन परिश्रम किया था. इस लिहाज से मुझे सभी विषयों में 100 फीसद नंबर आने की उम्मीद थी.” आगे की योजना के बारे में बात करते हुए उसने कहा कि उसका लक्ष्य सिविल सेवा अधिकारी बनने का है. बाड़मेर जिले के लोहरिया गांव निवासी फुलवरिया के पिता चन्ना राम पेशे से मजदूर हैं. पैरालाइसिस अटैक के बाद उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया है. फुलवरिया के लक्ष्य की राह में सबसे बड़ी बाधा उसके पिता का बीमार होना है. फुलवरिया का कहना है कि जयपुर या दिल्ली जाकर सिविल सेवा की तैयारी कर पाना मुश्किल है. शुरू से ही मेधावी छात्र ने दसवीं की परीक्षा में भी 97 फीसद नंबरों से कामयाबी हासिल की थी.असम: बागजान तेल कुएं के पास बड़ा विस्फोट, यहीं गैस लीक के बाद 9 जून को लगी थी आग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI