Rajasthan Teacher Recruitment 2020: राजस्थान में 31 हजार शिक्षको की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है. इस फैसले के तहत प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी गई है. रीट परीक्षा के बाद इन शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने 2020-21 के अपने बजट भाषण में 53 हजार पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की थी. इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए थे.
31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजे गए थे. जिसकी मंजूरी दे दी गई है. इसकी सूचना राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी. ट्वीट में कहा गया है कि 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है. रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा.
आपको बतादें कि 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें प्रधानाध्यापक के 104 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 1692 पद, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं.
रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी-शिक्षा मंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के लाखों रोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब बहुत जल्द ही रीट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI