राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज 12वीं क्लास के साइंस और मेडिकल स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित करने वाला है. आज शाम किसी भी वक्त राजस्थान बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट जारी कर सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा rajresults.nic.in पर भी 12वीं क्लास के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट उपलब्ध होंगे.


इस साल 826,278 स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास के एग्जाम लेने के लिए 5,507 सेंटर बनाए थे और 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच ये एग्जाम लिए गए थे.


राजस्थान बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2,46,254 स्टूडेंट्स ने साइंस और 42,665 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स के एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.


ऐसे चेक करें रिजल्ट:


-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को ओपन करें.
-वेबसाइट के होम पेज पर 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक उपलब्ध होगा.
-इसके बाद "BSER Class 12 Science/Commerce results 2018" पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
-फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें.


हालांकि राजस्थान बोर्ड की तरफ से अभी तक ऑर्ट स्ट्रीम और 10वीं के रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 12वीं के रिजल्ट आने के बाद जून के पहले हफ्ते तक 10वीं क्लास के रिजल्ट आ सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI