RBSE 10th Exam Update 2020: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) भी सीबीएसई बोर्ड की भांति कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं कैंसिल करने पर विचार कर रहा है. इसके संकेत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की और से दिए गए हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली ने कहा है कि वे सीबीएसई की तरह कक्षा 10वीं के शेष विषयों की परीक्षाएं करवाने के पक्ष में नहीं हैं परन्तु इस मामले पर अंतिम निर्णय राजस्थान राज्य सरकार द्वारा लिया जायेगा.


विदित हो कि कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर  राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय के पेपर स्थगित कर दिए गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 11 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा करवा पाना संभव नहीं लगता है. ऐसे में इन दोनों पेपरों को कैंसिल करने के लिए प्रस्ताव को उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रख कर राज्य सरकार से अनुमोदन कराने पर विचार किया जा रहा है.


डॉ. जरौली ने कहा कि कक्षा 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा करवाने की तैयारियां की जा रहीं हैं. केंद्रीय मानव विकास मंत्रालय द्वारा जारी जेईई मेंस और नीट परीक्षा की तिथियों को देखते हुए कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के पेपरों का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.


गौरतलब है कि इस वर्ष राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं में कुल मिलकर 20.50 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से कक्षा 10वीं में करीब 11.35 लाख और कक्षा 12वीं में करीब 8.67 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को पूरी होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को समाप्त होनी थी. परन्तु लॉक डाउन के कारण इन्हें बीच में ही स्थगित करनी पड़ी.


RBSE 10th Exam Update: राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा भी हो सकती हैं कैंसिल, डिटेल्स यहां पढ़ें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI