RBSE 10th 12th Datesheet: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी पढ़ें, फुल टाइमटेबल
राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. आरबीएसई 12वीं की शेष परीक्षाएं 18 जून से होगी शुरू.
RBSE 10th 12th Datesheet 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट (रिवाइज्ड शेड्यूल) के अनुसार आरबीएसई 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं 18 जून 2020 से शुरू होगी तथा इस परीक्षा का अंतिम पेपर 30 जून को संपन्न होगा. जबकि आरबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को जून माह में आयोजित करवाने का फैसला लिया था. इस फैसले के आलोक में राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. इस रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक़ परीक्षार्थी यह जान सकेंगें कि उनका कौनसा पेपर किस दिन आयोजित किया जायेगा.
रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार माध्यमिक (व्यावसायिक) की पेंडिंग रह गई परीक्षायें 27 जून को जबकि उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष परीक्षा 20 जून को आयोजित की जानी है. वहीं प्रवेशिका की शेष परीक्षाएं 27 से 30 जून के मध्य तथा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 18 से 30 जून के मध्य आयोजित की जायेंगी.
राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा डेट शीट (रिवाइज्ड) 2020
दिनांक | विषय का नाम |
29 जून 2020 | सामाजिक विज्ञान |
30 जून 2020 | गणित |
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा डेट शीट (रिवाइज्ड) 2020
दिनांक | विषय का नाम |
18 जून | गणित |
19जून | सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग |
22 जून | भूगोल/व्यवसाय अध्ययन |
23 जून | गृहविज्ञान |
24 जून | चित्रकला |
25 जून | हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) |
26 जून | संस्कृत साहित्य |
27 जून | अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) |
29 जून | कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत |
30 जून | मनोविज्ञान |
राजस्थान बोर्ड रिवाइज्ड डेट शीट 2020 के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI