​RBSE Board Exam Date Sheet 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE/ BSER) कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा, 2023 के लिए जल्द ही डेटशीट जारी कर देगा. जिसे छात्र  -छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in  से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके छात्र-छात्राएं यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


रिपोर्ट्स  के अनुसार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) आने कुछ ही दिन में 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा. कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी कह रही हैं कि बोर्ड इस हफ्ते में ही बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जारी करेगा. हालांकि अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लास 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित होंगी. सिलेबस में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. वर्ष 2022 में राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. कक्षा 10 की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक हुई थीं. जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित हुई थी.



  • चरण 1: डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब छात्र होमपेज पर राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं डेट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • चरण 3: इसके बाद छात्र यहां पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब छात्र की स्क्रीन पर शेड्यूल आ जाएगा.

  • चरण 5: इसके बाद छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट को चेक कर लें और डाउनलोड कर लें.

  • चरण 6: अंत में छात्र डेटशीट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह ही पढ़ें-


​Board Exam 2023 Preparation: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का 'मास्टर' फॉर्मूला, फिट और हिट रहने में करेगा मदद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI