Rajasthan Board 10th 12th Exam Syllabus: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड इस साल पूरे सिलेबस पर कक्षा 10, 12 की परीक्षा आयोजित करेगा, पिछले साल परीक्षाएं कम सिलेबस पर आयोजित की गई थीं. आरबीएसई के नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि साल 2022 परीक्षा में सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती को रद्द करके, 2023 की परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों में 100 प्रतिशत सिलेबस लागू किया जाना चाहिए. आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. हम यहां आपको आपकी कक्षा के लिए 10वीं और 12वीं का सिलेबस पीडीएफ में डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं.


पेपर का नया मॉडल


आरबीएसई जल्द ही 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए एक नया मॉडल पेपर अपलोड करेगा जो 3 घंटे 15 मिनट की समय सीमा अवधि का होगा. परीक्षा के लिए स्वीकृत प्रश्न पत्रों का पैटर्न वही रहेगा, लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प केवल दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में दिया जाएगा. लघु उत्तरीय प्रश्नों के लिए कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा. 


आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए सिलेबस कैसे डाउनलोड करें



  1. आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

  2. आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 सिलेबस पर क्लिक करें

  3. आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 सिलेबस पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा

  4. इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें 


राजस्थान बोर्ड मार्च में कक्षा 10, 12 की परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा से पहले परीक्षा का टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. पिछले साल बीएसईआर, अजमेर ने अपने परीक्षा पैटर्न को बदल दिया था और इसे महामारी के कारण सेमेस्टर में बांट दिया था. आरबीएसई बोर्ड 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ अंतिम आरबीएसई परीक्षा 2023 में आयोजित करेगा.


ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स को करें फॉलो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI