Rajasthan Board ने जारी किया क्लास 12वीं का रिवाइज्ड सिलेबस, 40 प्रतिशत कटौती के साथ हुआ रिलीज
Rajasthan Board ने मार्च 2021 के बोर्ड एग्जाम्स के मद्देनजर क्लास 12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती कर, रिवाइज्ड सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
RBSE Class 12th Revised Syllabus Released: राजस्थान बोर्ड ने कोरोना के कारण इस साल का क्लास 12वीं का सिलेबस 40 प्रतिशत घटा दिया है. इस कटौती को लागू करने के बाद नया रिवाइज्ड सिलेबस रिलीज भी कर दिया गया है. इसे देखने के लिए स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – rajeduboard.rajasthan.gov.in. यहां पीडीएफ के फॉरमेट में स्टूडेंट्स को नया सिलेबस मिल जाएगा, जिसे वे डाउनलोड करके उसी अनुसार तैयारी आगे बढ़ा सकते हैं. यह सिलेबस मार्च 2021 की परीक्षाओं को देखते हुए घटाया गया है. इसके तहत तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, साइंस और मैथ्स का सिलेबस कम किया गया है.
दरअसल इस साल कोरोना की वजह से हर क्लास की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है. इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए बोर्ड ने सिलेबस कम कर दिया है ताकि स्टूडेंट्स को समस्या न हो.
कैसे डाउनलोड करें बदला हुआ सिलेबस –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर दिया हो, Rajasthan Class 12 Revised Syllabus.
- मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही आप एक नये पेज पर पहुंच जाएंगे जिस पर लिखा होगा Syllabus.
- इस पर क्लिक करने पर आप एक और नये पेज पर भेज दिए जाएंगे. यहां रिवाइज्ड सिलेबस की पीडीएफ फाइल दी होगी.
- इसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
क्या दिया है नोटिस में –
अगर राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी नोटिस की बात करें तो उसमें दिया है कि नोवल कोरोना वायरस की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में हुए लॉस को रिकवर करने के लिए आरबीएसई का क्लास 12वीं का सिलेबस 40 प्रतिशत कम किया जा रहा है. टीचर्स को भी यह सुविधा दी जा रही है कि वे उपलब्ध रिर्सोसेस के अनुसार प्रैक्टिकल का सिलेबस भी चालीस प्रतिशत कम कर दें. इस कम किए गए सिलेबस के आधार पर ही मार्च 2021 की परीक्षा आयोजित होगी. कोरोना के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए यह कोशिश की जा रही है.
NEET MDS 2021: नीट एमडीएस परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए आरंभ, ऐसे करें अप्लाई IGNOU जून TEE रिजल्ट 2020 घोषित, ignou.ac.in पर करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI