Rajasthan BSTC Exam 2020 Tomorrow: डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान कल यानी 31 अगस्त को राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करेगा. कुछ दिन पहले विभाग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड्स भी रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो किसी कारणवश अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाएं हों, वे इस वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं –predeled.com. कोरोना के कारण विभाग ने कुछ निर्देश स्टूडेंट्स के लिए जारी किए हैं जिनका पालन उन्हें करना है. ये उपाय स्टूडेंट्स की सेफ्टी के लिए किए जा रहे हैं.


परीक्षा संबंधित जानकारियां –


स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी. परीक्षा ऑफलाइन अथवा पेन और पेपर मोड में ली जाएगी. इसमें मल्टीपलच्वॉइस क्वेश्चंस यानी एमसीक्यू आएंगे. चूंकि कोरोना इस कदर फैला है इसलिए विभाग को कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस जारी करनी पड़ीं. ये गाइडलाइंस स्टूडेंट्स, टीचर्स और वे सभी लोग जो परीक्षा के समय वहां मौजूद होंगे को फॉलो करनी है. इनकी संक्षिप्त जानकारी हम यहां दे रहे हैं.


कोरोना गाइडलाइंस –




  • परीक्षा के समय मास्क और हैंड सैनिटाइजर कैरी करना कंपलसरी है. एग्जाम हॉल में एंटर करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना है. न तो किसी को मास्क के बिना एंट्री मिलेगी न ही सैनिटाइजर से हाथ साफ किए बिना हॉल में प्रवेश दिया जाएगा.

  • परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी. इसके लिए अथॉरिटी भी जरूरी इंतजाम करेगी ताकि स्टूडेंट्स को एक-दूसरे के पास न आना पड़े.

  • स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही एक आईडी प्रूफ भी संग ले जाना होगा. ओएमआर शीट्स पर केवल ब्लू और ब्लैक पेन का प्रयोग किया जा सकता है.

  • किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल से पांच बजे के पहले नहीं निकलने दिया जाएगा. परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट जमा करने के बाद ही बाहर जा सकते हैं.


अभी इस परीक्षा के रिजल्ट के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द ही घोषित होंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


IAS Success Story: लिमिटेड रिर्सोसेस और इनडेफिनेट रिवीजन से हिमांशु जैन बने UPSC टॉपर, जानते हैं उनकी स्ट्रेटजी

NTA ने जारी की NCHM JEE परीक्षा 2020 के लिए गाइडलाइंस, यहां देखें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI