VMOU Releases Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Admit Card 2024: वर्धमान महावीर ओपेन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस पर की राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है - predeledraj2024.in. इस वेबसाइट से आप न केवल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि इस परीक्षा के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी भी डिटेल में पा सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम


यह भी जान लें कि राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 के दिन किया जाएगा. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर में 2:00 से शाम 5:00 के बीच आयोजित की जाएगी. इसी परीक्षा के एडमिट कार्ड महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं.


हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम में भाग लेते हैं. राजस्थान से 2 साल का एलिमेंट्री डिप्लोमा इन एजुकेशन करने के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसे पूरा करने के बाद ही कैंडिडेट वहां पर शिक्षक पदों पर नियुक्ति पाते हैं. ये राजस्थान का बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स है.


इन आसान स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • ⁠ ⁠राजस्थान डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी की predeledraj2024.in पर.

  • ⁠ ⁠यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024. इस लिंक को तलाशें और मिलने पर इस पर क्लिक करें.

  • ⁠ ⁠ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और दूसरे जरूरी डिटेल डालने होंगे. इन्हें डालने के बाद ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

  • ⁠ ⁠सही-सही डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • ⁠ ⁠इतना करते ही राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.

  • ⁠ ⁠यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकाल लें.

  • ⁠ ⁠परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं बिना इसके आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.


कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क


आपको एडमिट कार्ड से लेकर किसी प्रकार की समस्या किसी भी एरिया में हो तो आप इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं या नीचे दिए फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.


ऐसा करने के लिए ईमेल एड्रेस का पता है – helpdeskpredeled@vmou.ac.in. इसी प्रकार फोन नंबर हैं - 9116828238, 07442 - 2797349. इस नंबर पर सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.


एडमिट कार्ड के डिटेल कर लें चेक


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए सारे डिटेल्स को ठीक से चेक कर लें. अपने नाम से लेकर, केंद्र तक, परीक्षा तिथि से लेकर किसी भी चीज में कोई गलती दिखाई देती है तो समय रहते कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर लें. इसके लिए हेल्पलाइन का ईमेल एड्रेस और फोन नंबर ऊपर दिया गया है.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: बैंक में नौ हजार पदों पर चल रही है भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI