RSMSSB Releases Rajasthan CET 2024 Notice: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. ये परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in.


इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


आरएसएमएसएसबी की सीईटी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. 2 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. यानी लास्ट डेट 1 अक्टूबर है.


टाइमिंग भी कर लें नोट


राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन 2 सितंबर को रात 11.59 बजे से शुरू होंगे यानी लिंक इस समय ही एक्टिव होगा और आवेदन करनी की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है. इस दिन भी रात 11.50 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. अभी परीक्षा का शॉर्ट नोटिस रिलीज हुआ है. 2 सितंबर से ही ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होगा और इसी दिन डिटेल्ड नोटिस भी रिलीज किया जाएगा.


किस तारीख पर होगा एग्जाम


फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है और ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 1 अक्टूबर 2024 ही है. इस दिन रात 11.59 के पहले तक फीस जमा की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम समय तक का इंतजार न करें और पहले ही फीस भर दें. राजस्थान सीईटी परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 कि बीच किया जाएगा. एडमिट कार्ड रिलीज डेट अभी नहीं आयी है, इसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.


एमसीक्यू टाइप परीक्षा होती है


बता दें कि राजस्थान सीईटी एक मल्टीपल च्वॉइस परीक्षा है जिसमें 150 सवाल आते हैं. ये सवाल बहुत से विषयों जैसे राजस्थान की हिस्ट्री, कल्चर, ज्योग्राफी, करेंट अफेयर्स आदि से पूछे जाते हैं. कुल मार्क्स की बात करें तो 300 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाती है. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए कैंडिडेट बिना परेशानी के परीक्षा दे सकते हैं. कमीशन ने कुछ दिनों पहले ही निगेटिव मार्किंग हटाने का फैसला लिया है.


वेबसाइट विजिट करते रहें


इस संबंध में लेटेस्ट जानकारियां पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट से लेकर दूसरी जानकारियां तक सभी आपको बोर्ड की वेबसाइट से मिलेंगी.


इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क ग्रेड II, कॉन्स्टेबल, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट, फॉरेस्टर जैसे बहुत से पदों पर नियुक्ति मिलती है. ये पहला चरण होता है जिसे पास करने के बाद ही आप राजस्थान की बहुत सी भर्ती परीक्षाओं का फॉर्म भर सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: इन राज्यों का यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगी जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI