Rajasthan CET 2024: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट से हटी निगेटिव मार्किंग, अब नहीं होगा नंबर कटने का डर
Rajasthan CET 2024 New Rule: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट से निगेटिव मार्किंग का रूल हटा दिया गया है. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कहा है कि अब गलत जवाब के लिए अंक नहीं कटेंगे.
RSSB Removed Negative Marking From Rajasthan CET 2024: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब सीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यानी कैंडिडेट्स बिना नंबर कटने के डर के एग्जाम दे पाएंगे. अभी इस बाबत नोटिस रिलीज नहीं हुआ है. आरएसएसबी जल्द ही नोटिस जारी करेगा. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rssb.org.
क्यों लिया गया फैसला
राजस्थान सीईटी परीक्षा से निगेटिव मार्किंग हटाने का फैसला बोर्ड ने छात्रों के विरोध के चलते लिया है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आरएसएसबी ने सीईटी परीक्षा का नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में दिया था कि राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट, ग्रेजुएट लेवल में एक तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी. इसके बाद से ही कैंडिडेट्स निगेटिव मार्किंग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. अंतत: बोर्ड ने निगेटिव मार्किंग मार्किंग हटाने का फैसला ले लिया है.
बिना डर के दे सकेंगे परीक्षा
अब कैंडिडेट्स बिना नंबर कटने के डर के परीक्षा दे सकेंगे. इससे ये फायदा होगा कि वे अधिकतम सवाल अटेम्प्ट कर पाएंगे और जिनमें उन्हें कंफ्यूजन होगा, वे जवाब देने से भी उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि गलत आंसर पर अंक कटने का प्रवाधान हट गया है. ये छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात है.
मिलती है बहुत से पदों पर भर्ती
आरएसएसबी के इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से कैंडिडेट्स को बहुत से पदों पर नौकरी मिलत है. ये ग्रेजुएशन लेवल का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है जिसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स स्कोर करने होते हैं. इसे पास करने के बाद वे 11 रिक्रूटमेंट एग्जाम में हिस्सा लेने के पात्र हो जाते हैं.
यहां मिलती है नौकरी
पद के हिसाब से बात करें तो आरएसएसबी की इस भर्ती परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को पटवारी, वीडीओ, जूनियर एकाउंटेंट, महिला सशक्तिकरण विभाग, सुपरवाइजर आदि बहुत से पदों पर भर्ती मिलती है. हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं.
सरकार को पड़ना पड़ा बीच में
आरएसएसबी की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटाने के लिए स्टूडेंट्स काफी समय से विरोध कर रहे थे. आखिरकार सरकार को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा और स्टूडेंट्स की मांग मानी गई. अब एग्जाम से निगेटिव मार्किंग हटा दी गई है. नया नोटिस जिसमें ये सूचना आधिकारिक तौर पर दी जाएगी, जल्द ही रिलीज होगा. बेहतर होगा कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI